Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Contribution to Nepal s Healthcare Vaccine Support for Sickle Cell and Thalassemia

भारत ने नेपाल को सिकल सेल और थैलेसीमिया के टीके सौंपे

नेपाल ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में भारतीय योगदान की सराहना की काठमांडू, एजेंसी। भारत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने नेपाल को सिकल सेल और थैलेसीमिया के टीके सौंपे

नेपाल ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में भारतीय योगदान की सराहना की काठमांडू, एजेंसी। भारत ने नेपाल सरकार के अनुरोध पर नेपाल को सिकल सेल और थैलेसीमिया के टीके भेजे हैं। भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने टीकों की पहली खेप स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल को सौंपी। शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा कि भारत सरकार नेपाली सरकार के अनुरोध पर थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग से पीड़ित रोगियों के प्रबंधन के लिए 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की दवाइयां और टीके उपलब्ध करा रही है। टीकों/दवाओं की पहली खेप में इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (3100 इकाइयां), साल्मोनेला वैक्सीन (1550 इकाइयां), मेनिंगोकोकस वैक्सीन (3100 इकाइयां), हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (4640 इकाइयां) और स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया वैक्सीन (4640 इकाइयां) शामिल हैं।

भारत के योगदान से इन वंशानुगत रक्त विकारों से निपटने में नेपाल के प्रयासों को बल मिलेगा, जो प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों के लिए गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियां उत्पन्न करते हैं। इन टीकों का प्रावधान दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी को रेखांकित करता है। राजदूत ने कहा कि ये टीके नेपाल में सिकल सेल रोग और थैलेसीमिया से प्रभावित व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक होंगे। पौडेल ने भारत के साथ दीर्घकालिक सहयोग तथा नेपाल की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में इसके योगदान की सराहना की।

नवीन श्रीवास्तव ने कहा, यह पहल भारत और नेपाल के बीच घनिष्ठ संबंधों और सहयोगात्मक भावना का प्रमाण है, जो उनके नागरिकों के लिए एक स्वस्थ भविष्य के लिए साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है। भारत सरकार आपसी प्रगति और विकास को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें