Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Challenges in Fourth T20 Key Players Struggle Ahead of England Clash

खेल : क्रिकेट - भारत के लिए आसान नहीं होगा अजेय बढ़त लेना

चौथा टी-20 भारत के लिए आसान नहीं होगा अजेय बढ़त लेना 27 मैच

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - भारत के लिए आसान नहीं होगा अजेय बढ़त लेना

चौथा टी-20 भारत के लिए आसान नहीं होगा अजेय बढ़त लेना

27 मैच दोनों टीमों के बीच अब तक खेले जा चुके

15 में भारत को और 12 में इंग्लैंड को जीत मिली

प्रसारण : शाम 7.00 बजे से

पुणे, एजेंसी। तेज रफ्तार के सामने संजू सैमसन की कमजोरी और रिंकू सिंह की खराब फॉर्म और फिटनेस इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को चौथे टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब होगी। ऐसे में पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त लेना मेजबान टीम के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि वह अभी 2-1 से आगे है।

संजू नहीं चल रहे : राजकोट में तीसरा मैच हारने के बाद भारतीय टीम के पास मुंबई में 2 फरवरी को होने वाले आखिरी मैच से पहले सीरीज जीतने का मौका है। सूर्यकुमार यादव की टीम में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने टी-20 सत्र की शुरुआत बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन शतक के साथ की। पर मौजूदा सीरीज में उनका स्कोर 26, 5 और तीन रहा है जो चिंता की बात है। वह 145 किमी की रफ्तार से अधिक वाली गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे।

इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड 145 से 155 किमी की रफ्तार से गेंद डालते हैं जिनकी गति सैमसन के लिए परेशानी का कारण बन गई है। तीनों मैचों में वह फिल साल्ट को कैच देकर लौट गए।

रिंकू की चिंता : रिंकू सिंह की कमर की तकलीफ के कारण सातवें नंबर पर ध्रुव जुरेल को उतारा गया लेकिन वह इस प्रारूप में फिट नहीं हो पा रहे। रिंकू को पहले दो मैचों में आराम दिया गया और वह चौथे मैच तक फिट हो सकते हैं। वैसे रिंकू भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं।

गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बने तब रिंकू को 2024 आईपीएल में कुल 70 गेंद खेलने को मिलीं और वह टी-20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके। अपनी गेंदबाजी के दम पर शिवम दुबे को टीम में जगह मिली थी।

दुबे-रमनदीप में कौन : भारतीय मध्य क्रम भी इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को नहीं खेल पा रहा है। ऐसे में देखना है कि क्या दुबे को मौका मिलता है। तीसरा विकल्प रमनदीप सिंह है जो फिनिशर होने के साथ दुबे से बेहतर तेज गेंदबाज है। लेकिन बेहतरीन तेज गेंदबाजों के सामने उनकी भी परख नहीं हुई है।

मोहम्मद शमी काफी समय बाद लौटे हैं और राजकोट में उन्होंने अच्छी वापसी की। देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में क्या भारत के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह मिलती है और क्या वह पावरप्ले में सफलता दिला सकते हैं?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें