Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Dominates England in First T20 Abhishek s Blitz and Arshdeep s Wickets

खेल : भारत के सामने अंग्रेज चारों खाने चित

भारत ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा ने 79 रन की शानदार पारी खेली जबकि अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 132 रन पर सिमट गई। भारत ने 43...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
खेल : भारत के सामने अंग्रेज चारों खाने चित

शोल्डर : टीम इंडिया ने पहला टी-20 सात विकेट से जीता, अभिषेक ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी, वरुण ने तीन जबकि अर्शदीप व अक्षर ने झटके तीन विकेट कोलकाता, एजेंसी। ईडन गार्डंस में बुधवार को भारत ने इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया। पहले अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के सामने इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए। उसके बाद अभिषेक शर्मा ने बल्ले से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। विश्व चैंपियन भारत ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 43 गेंद रहते सात विकेट से हराकर फटाफट क्रिकेट में सत्र का धमाकेदार आगाज किया। मेजबानों ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय टीम ने 133 रन का लक्ष्य 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभिषेक ने 34 गेंदों में आठ छक्कों और पांच चौकों से 79 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने संजू सैमसन (26) के साथ पहले विकेट लिए 41 और तिलक (19 नाबाद) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। आदिल ने ब्रूक के हाथों अभिषेक को आउट कर उनकी पारी का अंत किया। पर तक वह टीम को आसान जीत के करीब पहुंचा चुके थे। कप्तान सूर्यकुमार खाता भी नहीं खोल पाए।

इससे पहले पावरप्ले में अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से कमाल दिखाते हुए अंग्रेजों को दोहरे झटके दिए। उसके बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू चला। इनके झटकों से इंग्लैंड की टीम अंत तक उबर नहीं पाई और 132 रन पर लुढ़क गई। कप्तान जोस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाजों ने मिलकर 64 रन बनाए।

सूर्यकुमार के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया। इंग्लैंड के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंचे। अर्शदीप (17/2) ने लगातार दो ओवरों में दोनों ओपनरों फिल साल्ट (0) और डकेट (4) को पवेलियन भेजकर अंग्रेजों पर डबल स्ट्राइक की। फिर वरुण (23/3) ने लय हासिल करते हुए आईपीएल की अपनी घरेलू टीम के मैदान पर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने हैरी ब्रुक (17) और लियाम लिविंगस्टोन (शून्य) को आउट किया। ब्रुक ने बटलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। यह इंग्लैंड की ओर से मैच में सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 65 रन हो गया।

युवा जैकब बेथेल (7) वरुण की स्टंप अपील पर बच गए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और हार्दिक पहला शिकार बने। हार्दिक शुरू में मंहगे रहे लेकिन सूर्यकुमार ने उन्हें अच्छी तरह रोटेट किया। अंतिम ओवरों में उन्होंने कसी गेंदबाजी की। उन्होंने लंबे समय बाद वापसी कर रहे आर्चर (12) की पारी का भी अंत किया। मध्य के ओवरों में स्पिनरों ने दबदबा बनाया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों से निपटने में काफी मशक्कत करनी पड़ी जिनके खराब शॉट चयन से उसकी मुश्किल बढ़ गई। अक्षर पटेल (22/2) ने भी वरुण और अर्शदीप का अच्छा साथ निभाया। इंग्लैंड की पारी अंतिम गेंद पर सिमट गई जब मार्क वुड (01) रन आउट हुए।

बाक्स

शमी की फिटनेस पर उठ रहे सवाल

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले टी-20 की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या राष्ट्रीय चयनकर्ता को उनकी फिटनेस को लेकर संदेह है। क्या हर अभ्यास सत्र के बाद उनके बाएं घुटने में अब भी सूजन की समस्या है। भारत में 2023 में खेले गए विश्व कप के दौरान चोटिल हुए शमी की टीम में लंबे समय के बाद वापसी हुई है। इस 34 साल के खिलाड़ी ने मैच से पहले नेट सत्र के दौरान लगभग आधे घंटे तक गेंदबाजी की। टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वह इस मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं है। शमी ने इस मैच से पहले भारत के सभी अभ्यास सत्र में अपनी पूरी गति से गेंदबाजी की। इस दौरान हालांकि उनके बाएं घुटने पर पट्टी बंधी थी।

-------------------

अर्शदीप भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बन गए। वह 97 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने युज्वेंद्रा चाहल (96) का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं हार्दिक फटाफट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार Üऔर बुमराह को पीछे छोड़ दिया।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच भारतीय

खिलाड़ी मैच विकेट सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी

अर्शदीप 61 97 ²9/4 8.24

चाहल 80 96 25/6 8.19

हार्दिक 110 91 ²16/4 8.20

भुवनेश्वर 87 90 ²5/4 6.96

बुमराह 70 89 ²7/3 6.27

----------------

नंबर गेम

-43 गेंद रहते भारत की यह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है

-5 विकेट भारतीय स्पिनरों और चार तेज गेंदबाजों ने चटकाए

-3 छक्के लगे इंग्लैंड की पारी में जिसमें से दो बटलर और एक आदिल ने जड़ा

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें