Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia and Italy Strengthen Cooperation Against Terrorism and Technology Misuse

भारत-इटली ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का फैसला किया

भारत और इटली ने आतंकवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने की शपथ ली है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, रोम में हुई बैठक में आतंकवाद और संगठित अपराध पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने आतंकवाद में प्रौद्योगिकी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
भारत-इटली ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का फैसला किया

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और इटली ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने सहित आतंकवाद से निपटने में अपना सहयोग बढ़ाने की शपथ ली है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि 16 और 17 जनवरी को रोम में आतंकवाद और संगठित अपराध पर भारत-इटली संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की बैठक हुई। इसमें आतंकवाद से निपटने में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने उभरते घरेलू क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी खतरों पर चर्चा की। आतंकवाद तथा अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने में सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

दोनों देशों ने आतंकवाद में प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता को स्वीकार किया। साथ ही इस खतरे को रोकने और कम करने के अनुभवों को साझा किया। भारत और इटली ने आतंकवादी कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के महत्व पर भी जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें