Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIncreased Security Measures at New Delhi Railway Station After Stampede Incident

स्टेशन परिसर में अनावश्यक रूप से जमा होने पर रोके जा रहे यात्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए कतार में खड़ा किया जा रहा है। आरपीएफ और सीआरपीएफ के जवान पूरे स्टेशन पर तैनात हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन परिसर में अनावश्यक रूप से जमा होने पर रोके जा रहे यात्री

- फुटओवर ब्रिज और प्लेटफार्म सहित पूरे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था - होल्डिंग क्षेत्र में यात्रियों के लिए की गई पीने के पानी की सुविधा

लाइव

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ के कारण हुए हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार को हिंदुस्तान की टीम ने पाया कि कतार में आने के बाद ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे स्टेशन परिसर, प्रत्येक प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज पर आरपीएफ व सीआरपीएफ के जवान तैनात नजर आए। अनावश्यक रूप से यात्रियों की भीड़ को जमा होने से रोका जा रहा था। आरपीएफ के आला अधिकारी स्टेशन परिसर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। यात्रियों का कहना था कि यह व्यवस्था यदि पहले ही कर दी जाती तो हादसे में 18 लोगों की मौत नहीं होती और दर्जनों लोग घायल होने से भी बच जाते।

दोपहर डेढ़ बजे पाया कि टिकट काउंटर के पास काफी संख्या में यात्री बैठे व लेटे हुए थे। जिन यात्रियों की ट्रेन में देरी थी, सुरक्षाकर्मी उनसे पूछताछ कर उन्हें होल्डिंग क्षेत्र में भेज रहे थे। ताकि टिकट काउंटर के पास अधिक भीड़ जमा न हो सके। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म संख्या 12 से 16 तक रस्सी लगाई गई है। प्लेटफार्म 16 पर एस्केलेटर बंद होने से सामान के साथ चढ़ने-उतरने में खासकर बुजुर्ग व महिला यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों का कहना था कि जो सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के इंतजाम अब किए गए हैं, प्रशासन के अधिकारियों को हादसे से पहले जागना चाहिए था।

--------------

होल्डिंग क्षेत्र में की गई पानी की व्यवस्था

रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अजमेरी गेट की ओर होल्डिंग क्षेत्र बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इसी क्षेत्र में पूछताछ केंद्र और आठ टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं। बुधवार को हिंदुस्तान में खबर छपने के बाद यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी कर दी गई है। अंदर पानी की बोतलें उपलब्ध हैं और होल्डिंग क्षेत्र के बाहर पानी के टैंकर के सहारे लोग अपनी प्यास बुझा सकते हैं। हालांकि अभी भी अस्थायी शौचालय नहीं बनाए गए हैं।

--------

यात्रियों से बातचीत

मैं गुरुग्राम से आया हूं। प्लेटफार्म संख्या चार से ट्रेन पकड़कर पटना जाना है। बीते शनिवार को हुए हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सख्ती नजर आ रही है। पूछताछ केंद्र पर भी धक्का-मुक्की जैसे हालात नहीं हैं। ऐसी व्यवस्थाएं प्रशासन को हादसे से पहले करनी चाहिए।

कमलेश्वर, यात्री

मैं अपनी पत्नी व बेटे-बहू के साथ प्रयागराज जा रहा हूं। शाम को 7:40 बजे की ट्रेन है। विश्राम करने के लिए होल्डिंग क्षेत्र बनाए जाने से यात्रियों को काफी सुविधा हुई है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल की मौजूदगी से स्थिति काफी बेहतर हो गई है।

भोला शाह, यात्री

-----------

समाप्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें