Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsImrul Kayes Warns of Mohammad Shami s Threat in Bumrah s Absence Ahead of Champions Trophy

खेल : शमी बड़ा खतरा होंगे : इमरूल

चैंपियंस डायरी नई दिल्ली, एजेंसी। बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस ने कहा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
खेल : शमी बड़ा खतरा होंगे : इमरूल

चैंपियंस डायरी नई दिल्ली, एजेंसी। बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी बड़ा खतरा होंगे। बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी पर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की जिम्मेदारी होगी जिसमें हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी हैं। उन्होंने कहा, शमी की वापसी बड़ी बात है। वह इस समय फिटनेस समस्या से जूझ रहा है लेकिन लय हासिल करने पर वह बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा होगा। दोनों टीमें 20 फरवरी को दुबई में एक-दूसरे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेंगी।

बुमराह की गैरमौजूदगी को फायदा मिलेगा : इमरूल ने कहा, भारतीय टीम काफी मजबूत है। उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी क्रम है। लेकिन बुमराह टीम में नहीं है। हम सभी को पता है कि पिछले दो साल में उसने भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है। उसकी गैर मौजूदगी से बांग्लादेश को फायदा मिलेगा। इमरूल ने बांग्लादेश के लिए 39 टेस्ट, 78 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं।

शाकिब की खलेगी कम : बांग्लादेश टीम में अनुभवी हरफनमौला शाकिब अल हसन और खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज लिटन दास नहीं हैं। इमरूल ने कहा, मुझे शाकिब की कमी खलेगी क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी है। किसी भी मैच में उसका योगदान काफी रहता है। इस समय बांग्लादेश की टीम संघर्ष कर रही है क्योंकि अगर शाकिब नहीं खेलता है तो उन्हें एक अतिरिक्त स्पिनर उतारना होगा। लिटन का फॉर्म भी चिंता का सबब है लेकिन बीपीएल के कुछ मैचों में उसने रन बनाए हैं। सौम्य सरकार और तंजीद तमीम ने भी रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि टीम को बल्लेबाजी में चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेहदी हसन मिराज चैंपियन खिलाड़ी है और वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है।

------------------

ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंची

लाहौर। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सोमवार को पाकिस्तान पहुंच गई। टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। पाकिस्तान गत चैंपियन है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक्स पर लिखा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लाहौर पहुंच गई है। वे 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेंगे।

टीम दो समूह में पाकिस्तान पहुंची। पहले समूह में कप्तान स्टीव स्मिथ, कोच और सहयोगी स्टाफ के सदस्य शामिल थे जो दुबई के रास्ते कोलंबो से पाकिस्तान पहुंचे। दूसरा समूह भी कोलंबो से दुबई होते हुए लाहौर पहुंचा जिसमें 15 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के दो अतिरिक्त सदस्य शामिल थे। भारत की तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें