एआई वाली तस्वीर पोस्ट करने में आईएएस अफसर का बयान दर्ज
तेलंगाना में आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के पास 400 एकड़ भूमि की भ्रामक तस्वीर के मामले में पुलिस को बयान दिया। यह तस्वीर 2000 लोगों द्वारा शेयर की गई थी। सभरवाल ने पुलिस से...

- हैदराबाद भूमि विवाद से जुड़ी भ्रामक तस्वीर दो हजार लोगों ने की है पोस्ट हैदराबाद, एजेंसी।
तेलंगाना में आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने शनिवार को हैदराबाद विश्वविद्यालय के बगल में 400 एकड़ भूमि की एआई से तैयार तस्वीर को फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया।
इस कथित 'भ्रामक' तस्वीर को एक्स पर दो हजार लोगों ने साझा किया था। इसके मद्देनजर पुलिस ने सभरवाल को गवाह के रूप में नोटिस दिया था। सभरवाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या सभी के लिए एक ही कार्रवाई (नोटिस जारी करना) शुरू की गई है। तेलंगाना सरकार के प्रधान सचिव (युवा मामले, पर्यटन और संस्कृति) सभरवाल ने कहा कि यदि ऐसी ही कार्रवाई नहीं की जाती है, तो इससे चुनिंदा तरीके से निशाना बनाने की चिंता पैदा होती है। सभरवाल ने 31 मार्च को एक तस्वीर साझा की जिसमें मिट्टी खोदने वाली मशीनें, दो हिरण और एक मोर दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को मूल रूप से एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल द्वारा साझा किया गया था। तेलंगाना सरकार इस 400 एकड़ भूमि पर विकास योजना के लिए विकसित करना चाहती है, जबकि वहां की पेड़ कटाई को लेकर विरोध हो रहा है। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।