गुजरात में एक हजार से अधिक अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए
- अहमदाबाद, सूरत में अभियान चलाकर लोगों को हिरासत में लिया गया

अहमदाबाद, एजेंसी।
गुजरात पुलिस ने शुक्रवार आधी रात के बाद अभियान चलाकर अहमदाबाद और सूरत में एक हजार से अधिक अवैध बांग्लादेशी आप्रवासियों को हिरासत में लिया है। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को बताया कि इन लोगों के निर्वासन के प्रयास जारी हैं। कहा कि अहमदाबाद में 890 और सूरत में 134 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है। इसे गुजरात पुलिस का अब तक का अपनी तरह का सबसे बड़ा अभियान बताया गया। संघवी ने गुजरात में रह रहे अवैध आप्रवासियों को आगाह किया कि वे खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करें, नहीं तो उन्हें पकड़कर निर्वासित कर दिया जाएगा। उन्होंने अवैध आप्रवासियों को शरण देने वालों को भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। राज्य के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। दस्तावेजों और अन्य सबूतों के आधार पर उनकी राष्ट्रीयता का पता लगाया जा रहा है। इस बात की पुष्टि होने होने पर कि वे बांग्लादेशी हैं, केंद्र सरकार और बीएसएफ के साथ समन्वय कर उनके निर्वासन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पश्चिम बंगाल से नकली दस्तावेज बनवाए
गृह मंत्री ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों ने गुजरात आने से पहले भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने के लिए पश्चिम बंगाल में नकली दस्तावेज बनवाए। पकड़े गए कई लोग मादक पदार्थ और मानव तस्करी से जुड़े हैं। यह भी बताया कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए चार बांग्लादेशियों में से दो अलकायदा के स्लीपर सेल में काम करते थे। इनकी पृष्ठभूमि और गुजरात में उनकी गतिविधियों की जांच की जाएगी। कहा कि उन्हें फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।