आईपीयू में न्यायिक परीक्षाओं पर मार्गदर्शन सत्र आयोजित
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व छात्र अपनी यात्रा साझा करते हैं। डीन प्रो. (डॉ.) क्वीनी...

नई दिल्ली, प्र.सं.। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सेल की ओर से न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में यूनिवर्सिटी के कई विशिष्ट पूर्व छात्र शामिल हुए और उन्होंने अपनी अध्ययन यात्रा छात्रों के साथ साझा की। डीन प्रो. (डॉ.) क्वीनी प्रधान ने सत्र का उद्घाटन किया। यूनिवर्सिटी की पूर्व विद्यार्थी राघवी गोविल ने लॉ स्कूल में अनिश्चितता से लेकर न्यायपालिका परीक्षाओं के लिए अनुशासित तैयारी तक की अपनी यात्रा साझा की। समृद्धि तलवार ने अपने असफल प्रयासों से लेकर अंततः शीर्ष रैंक तक पहुंचने के सफर को साझा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।