Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGoogle Enhances Find My Device Speed by 4 Times WhatsApp Introduces Sticker Reactions

तकनीक30

गूगल ने फाइंड माय डिवाइस को चार गुना तेज किया गूगल ने अपने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
तकनीक30

गूगल ने फाइंड माय डिवाइस को चार गुना तेज किया गूगल ने अपने फाइंड माय डिवाइस फीचर को पहले की तुलना में चार गुना तेज कर दिया है। यानी अब खोए हुए फोन और ट्रैकर्स को ढूंढना और उनकी जानकारी अपडेट होना पहले से काफी तेज हो जाएगा। जब गूगल ने यह फीचर लांच किया किया था, तो यह एप्पल और सैमसंग के मुकाबले कमजोर साबित हुआ था। लेकिन अब लगातार सुधार करते हुए गूगल ने इसकी स्पीड और काम करने के तरीके में बहुत सुधार कर लिया है। अब ज्यादातर यूजर्स ने फाइंड माय डिवाइस में प्राइवेसी सेटिंग्स बदली है, जिससे यह सभी जगहों पर अच्छे से काम कर रहा है। गूगल ने संकेत दिया है कि जल्द ही वे अपने नेटवर्क में अल्ट्रा-वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी) सपोर्ट भी जोड़ने वाला है। अभी सिर्फ मोटो टैग में ही यह हार्डवेयर मौजूद है।

--------------------

व्हाट्सएप में जल्द मिलेगा स्टिकर से रिएक्शन देने का विकल्प

व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड एप के लिए नया बीटा अपडेट लांच किया है। यूजर्स अब किसी मैसेज पर सिर्फ इमोजी ही नहीं, बल्कि स्टिकर से भी रिएक्शन दे सकेंगे। इसमें व्हाट्सएप स्टिकर स्टोर और थर्ड पार्टी एप से डाउनलोड किए गए स्टिकर भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप पर बातचीत और रिएक्शन का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आसान भी हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर एक यूजर्स ने लिखा कि मैंने आज नया जॉब जॉइन किया। अभी तक एक (थंब्स अप) या (सेलिब्रेशन) जैसा इमोजी भेज सकते थे। लेकिन इस नए फीचर से कोई डांस करता हुआ स्टिकर चुनकर जवाब दिया जा सकता है। हालांकि, स्टिकर रिएक्शन का फीचर अभी शुरुआती स्टेज में है और सभी के लिए भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें