Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGGSIPU CET Admit Card Released for April 26-27 Exams No Change in Center or Time

आईपीयू ने सीईटी परीक्षा के लिए जारी किए प्रवेश पत्र

केंद्र या समय बदलने का आवेदन विश्वविद्यालय नहीं करेगा स्वीकार नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
आईपीयू ने सीईटी परीक्षा के लिए जारी किए प्रवेश पत्र

केंद्र या समय बदलने का आवेदन विश्वविद्यालय नहीं करेगा स्वीकार नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने सीईटी का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। ये प्रवेश परीक्षाएं 26 और 27 अप्रैल को आयोजित होंगी। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसएल भंडारकर ने बताया कि एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं पहले ही की तरह पेपर-पेन मोड में ओएएमआर शीट पर आयोजित की जायेंगी । इसमें प्रश्न बहुविकल्प श्रेणी के होंगे। उतर गलत होने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी।

डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये परीक्षाएं दो पालियों सुबह और शाम में आयोजित की जायेंगी। सुबह की पाली 10 बजे से साढ़े बारह बजे की और शाम की पाली ढाई बजे से पांच बजे की होगी।

26 अप्रैल(शनिवार) को सुबह की पाली में एमबीए और बीटेक(बायोटेक) के लिए प्रवेश परीक्षाएं हैं। शाम की पाली में एमए(अंग्रेजी) और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं हैं।

27 अप्रैल(रविवार) को सुबह की पाली में एमसीए एमसीए(एसई), बैचलर ऑफ डिजाइन और बीएसई(नर्सिंग) के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी।

शाम की पाली में एमओटी(न्यूरोलॉजी), एमपीओ, बी. फार्म, एमटेक(सीईटी एंड वीएलएसआई),एम टेक(बायोटेक्नॉलॉजी), एमटेक (केमिकल इंजीनियरिंग), एमए(अर्थशास्त्र), एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग, एमएससी(योग), मास्टर ऑफ डिजाइन, एमएड(स्पेशल एजुकेशन) और लेटरल एंट्री टू बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी।

डॉ. भंडारकर ने बताया कि ये सारी प्रवेश परीक्षाएं दिल्ली-एनसीआर स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेंगी। परीक्षा केंद्र या पाली में परिवर्तन संबंधी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

डॉ, भंडारकर ने बताया कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न प्रोग्राम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 26

अप्रैल से 18 मई तक आयोजित की जा रही हैं। बाकी प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी इसी तरह परीक्षा से तकरीबन एक सप्ताह पहले यूनिवर्सिटी वेबसाइट की लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

इस संदर्भ में विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें