Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFour Thieves Steal Electric Scooter Phone and Cash from Victim in New Usmanpur

स्कूटीसवार चार ठगों ने युवक से स्कूटी, मोबाइल फोन व नकद ठगे

नई दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में चार ठगों ने एक युवक से उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी, मोबाइल फोन और 600 रुपये नकद ठग लिए। पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटीसवार चार ठगों ने युवक से स्कूटी, मोबाइल फोन व नकद ठगे

कार्यालय संवाददाता, नई दिल्ली। न्यू उस्मानपुर इलाके में गत शनिवार दो स्कूटी पर आए चार ठगों ने एक युवक से उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी, मोबाइल फोन व 600 नकद ठग लिए। इसके बाद आरोपी बहानेबाजी करके मौके से फरार हो गए। आरोपियों के जाने के काफी देर तक इंतजार करने के बाद पीड़ित को उनके साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल थाने में मामले की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित मोहम्मद अरहान परिवार के सात मकान संख्या 11, गली संख्या नौ, वजीराबाद में रहता है। वह कार मैकेनिक का काम करता है। गत आठ फरवरी शाम करीब 7.30 बजे वह अपनी दुकान से अपने पिता के पास मुस्तफाबाद में घर के खर्चे के लिये 600 रुपये लेकर वापस वजीराबाद जा रहा था। इसी बीच रास्ते में सिग्नेचर ब्रिज से पहले एक रेहड़ी पर पीड़ित कचौड़ी खाने के लिए रुके, उसी समय वहां पर दो स्कूटी पर सवार चार लडके आये और बातचीत करते हुए पीड़ित से बोले की वह पीड़ित की बैट्री वाली स्कूटी (इलेक्ट्रिक स्कूटी) चलाकर देखना चाहते हैं। पीड़ित ने उनमें से एक को अपनी स्कूटी दे दी और वह स्कूटी चलाते हुए निकल गया जबकि बाकी लड़के पीड़ित के साथ ही खड़े थे। आरोपियों में से दूसरे आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उसका बड़ा भाई इंतजार कर रहा है और भाई को कॉल करने के लिए पीड़ित को मोबाइल फोन की जरूरत है। पीड़ित ने उसे अपना मोबाइल फोन दे दिया। इसके बाद एक एक कर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने चेक किया तो उनकी जेब में रखे 600 रुपये भी गायब थे। इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल आरोपियों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें