Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFormer Cricketer Sairaj Bahutule Joins Rajasthan Royals as Spin Bowling Coach for IPL

खेल : बहुतुले स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में राजस्थान से जुड़ेंगे

भारत के पूर्व क्रिकेटर साईराज बहुतुले आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पहले राजस्थान के साथ 2018-21 तक काम किया था और अब 'सेंटर ऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
खेल : बहुतुले स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में राजस्थान से जुड़ेंगे

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के पूर्व क्रिकेटर साईराज बहुतुले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ने के लिए तैयार हैं। बहुतुले ने 2018-21 तक राजस्थान के साथ काम किया था। उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे अब 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' (उत्कृष्टता केंद्र) कहा जाता है। वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करेंगे। उन्होंने पहले द्रविड़ के साथ काम किया था जब वह भारतीय टीम के मुख्य कोच थे। बहुतुले ने कहा, चर्चा जारी है और मैं फ्रेंचाइजी के साथ अपनी भागीदारी को अंतिम रूप देने के करीब हूं। अभी भी कुछ चीजों पर काम किया जाना है लेकिन मैं राजस्थान के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें