Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFaceless Assessment Scheme Disruption CBI Custody for IRS Officer and CA

अदालत ने तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजे आयकर विभाग के उपायुक्त और सीए

- फेसलेस योजना को कथित रूप से बाधित करने का आरोप नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
अदालत ने तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजे आयकर विभाग के उपायुक्त और सीए

- फेसलेस योजना को कथित रूप से बाधित करने का आरोप नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने शनिवार को आयकर विभाग के एक उपायुक्त और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को 'फेसलेस असेसमेंट योजना' को कथित रूप से बाधित करने के आरोप में तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।

प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना की अदालत ने उपायुक्त विजयेंद्र आर और सीए दिनेश कुमार अग्रवाल को सीबीआई द्वारा अदालत में पेश किए जाने के बाद हिरासत में भेजने का आदेश दिया। दोनों आरोपियों को फरवरी में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के झंडेवालान कार्यालय में तैनात साल 2015 के बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी को गिरफ्तार किया गया, जबकि अग्रवाल को गुजरात के भरूच से पकड़ा गया।

-----------

सात दिन की पुलिस रिमांड की रखी थी मांग

सीबीआई ने अदालत के समक्ष कहा था कि मामले में बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए दोनों आरोपियों का आमना-सामना कराना जरूरी है। ऐसे में सीबीआई ने आरोपियों की सात दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। जबकि विजयेंद्र की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार दुबे ने सीबीआई के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी को जांच एजेंसी ने कभी पूछताछ के लिए नहीं बुलाया था। इसलिए गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें