Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEngland Secures Semi-Final Spot by Defeating New Zealand in Women s U-19 T20 World Cup

खेल : क्रिकेट - महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में अंडर-19 कुचिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Jan 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड को हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में अंडर-19

कुचिंग (मलेशिया), एजेंसी। इंग्लैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत के साथ अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। गत चैंपियन भारत ने भी रविवार को अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित की थी।

कोलमैन का ‘चौका : टिली कॉर्टीन-कोलमैन ने आठ रन देकर चार विकेट और प्रिशा थानावाला ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। दोनों की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 89 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड ने 90 रन का लक्ष्य 11.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेमिमा स्पेंस ने 29 और डेविना पेरिन ने 21 रन बनाकर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 49 रन था लेकिन इसके बाद उसने 40 रन के अंदर अपने सभी विकेट गंवा दिए। उसकी तरफ से केट इरविन ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। इस जीत से यह सुनिश्चित हो गया कि इंग्लैंड सुपर सिक्स के ग्रुप दो में पहले दो स्थान पर रहेगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें