दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से सोने के गहने ठगे
पीड़िता ने घर पहुंचकर रूमाल खोला तो ठगी का अहसास हुआ, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

नई दिल्ली, व.सं.। जगतपुरी इलाके में दो बदमाश बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर सोने के गहने ठग कर फरार हो गए। घर पहुंचने के बाद महिला को ठगी का अहसास होने पर परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली 65 वर्षीय प्रवीण मल्हौत्रा ने बताया कि 5 मई को रात करीब 8:30 बजे वह सोम बाजार में सामान खरीदने के लिए गई थी। वहां पर दो युवकों ने कहा कि बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। आप ज्वैलरी क्यों पहनी हुई है। पीड़िता ने बदमाशों के कहने पर अपनी दो अंगूठी और कानों की बाली दे दी।
आरोपियों ने गहने अपने पास रखकर रूमाल में छोटे पत्थर रखकर महिला को दे दिए और कहा कि रूमाल घर जाकर ही खोलना। पीड़िता ने घर पहुंचकर रूमाल खोला तो ठगी का अहसास हुआ। सूचना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।