Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsED Returns Over 30 Crore to SBI in 190 Crore Loan Fraud Case

ऋण धोखाधड़ी में 30 करोड़ की संपत्ति एसबीआई को लौटाई : ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 190 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत एसबीआई बैंक को 30.71 करोड़ रुपये की संपत्ति लौटा दी है। यह मामला शीतल रिफाइनरीज लिमिटेड और अन्य संस्थाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
ऋण धोखाधड़ी में 30 करोड़ की संपत्ति एसबीआई को लौटाई : ईडी

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने 190 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 30 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति एसबीआई बैंक को लौटा दी है। मामला शीतल रिफाइनरीज लिमिटेड नाम की कंपनी और कुछ अन्य संस्थाओं से संबंधित है।

ईडी ने कहा, प्रवर्तन निदेशालय के हैदराबाद जोनल कार्यालय ने शीतल रिफाइनरीज लिमिटेड और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में एसबीआई को 30.71 करोड़ रुपये की संपत्तियों की बहाली की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। कंपनी ने एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक सहित बैंकों के एक संघ से ऋण सुविधाओं का लाभ उठाया, जो बाद में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में बदल गई। आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने नकली और जाली चालान के आधार पर इन बैंकों से ऋण प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें