Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEAM Jaishankar Discusses Strengthening India-Italy Strategic Partnership

जयशंकर ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक और इटली की विदेश उपमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली की विदेश उपमंत्री मारिया त्रिपोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने ब्रिटेन के पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
जयशंकर ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक और इटली की विदेश उपमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को इटली की विदेश उपमंत्री मारिया त्रिपोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए जारी प्रयासों पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि उन्होंने सोमवार को दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘आज (सोमवार) दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर अच्छा लगा। भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उनके निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं। केंद्रीय मंत्री ने अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘आज (सोमवार) दोपहर दिल्ली में इटली की विदेश उपमंत्री मारिया त्रिपोदी से मुलाकात की। भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों पर अच्छी बातचीत हुई। भारत और इटली के बीच राजनयिक संबंध 1947 में स्थापित हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें