Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDTC Bus Hits Scooter in Delhi Rider Severely Injured

बस के नीचे आने से स्कूटी सवार का पैर हुआ क्षत-विक्षत, उपचाराधीन

नई दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में रविवार को एक डीटीसी बस और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। स्कूटी चालक नवदीप सिंह का पैर बस के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसका पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on
बस के नीचे आने से स्कूटी सवार का पैर हुआ क्षत-विक्षत, उपचाराधीन

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता रंजीत नगर इलाके में पटेल रोड पर रविवार को एक डीटीसी बस व स्कूटी चालक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान स्कूटीसवार का पैर बस के पहिए के नीचे आ गया और उसका पैर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित 37 वर्षीय नवदीप सिंह को उपचार के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर हैं।

वहीं आरोपी बस चालक को हिरासत में लेकर बस जब्त कर लिया गया है। हादसे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें पीड़ित का पैर पहिए के नीचे आने से बुरी तरह कुचला दिख रहा है और पैर के आसपास खून व मांस के टुकड़े बिखरे दिख रहे हैं। पुलिस आरोपी बस चालक के खिलाफ लापरवाही व खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर चोट पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर रही है।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त हर्ष वर्धन ने बताया कि रंजीत नगर थाने में रविवार सुबह 11.15 बजे हादसे की पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने पुलिस को बताया कि पटेल रोड पर एक डीटीसी बस और स्कूटी के बीच टक्कर हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए आरएमएल अस्पताल में पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायल की पहचान न्यू महावीर नगर, तिलक नगर निवासी 37 वर्षीय नवदीप सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल घायल उपचाराधीन है और खतरे से बाहर है। हादसे की चपेट में आने से उसका पैर टूट गया है। वहीं, डीटीसी बस व बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रंजीत नगर पुलिस लापरवाही व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के चलते चोटिल होने की धाराओं में मामला दर्ज कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें