Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDTC Bus Hits Biker in Delhi Driver Flees After Fatal Accident

डीटीसी बस चालक ने बाइक सवार को कुचला

दिल्ली के अंबेडकर नगर में तेज रफ्तार डीटीसी बस ने बाइक सवार शोभा कांत को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 24 नवंबर को हुई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है। यह हादसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Nov 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on
डीटीसी बस चालक ने बाइक सवार को कुचला

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। अंबेडकर नगर इलाके में महरौली-बदरपुर मार्ग पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार के सड़क पर गिरने के बाद बस ने उसके सिर को कुचल दिया। पुलिस ने शख्स को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से बस चालक फरार है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, हादसा 24 नवंबर की रात करीब नौ बजे का है। मृतक की पहचान देवली खानपुर निवासी 27 वर्षीय शोभा कांत के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शकील ने पुलिस को बताया कि वह शाहपुर जाट इलाके से सब्जी बेचकर अपने घर संगम विहार जा रहे थे। जैसे ही वह एमबी रोड, खानपुर के पास पहुंचे तो देखा कि बाइक सवार आगे-आगे जा रहा है। पीछे से डीटीसी बस चालक लापरवाही और तेज रफ्तार में बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें