Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Student Found Dead in Kota NEET Aspirant Declined Exam

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे दिल्ली के छात्र का शव मिला

:दुखद: --इस वर्ष परीक्षा में नहीं बैठना चाहता था छात्र --रेलवे लाइन के पास

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
कोटा में नीट की तैयारी कर रहे दिल्ली के छात्र का शव मिला

कोटा, एजेंसी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे दिल्ली के एक छात्र का शव कोटा में रेल लाइन की झाड़ियों से बरामद हुआ। वह इस बार नीट की परीक्षा में नहीं बैठना चाहता था। अस्पताल में बैठे छात्र के पिता रंजीत शर्मा ने कहा कि वह अपने बेटे का शव मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी के साथ यहां आए थे और बेटे को घर चलने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। माता-पिता के अनुसार उनके बेटे रोशन शर्मा (23) ने चार मई की नीट-यूजी परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले अचानक उनसे कहा था कि वह इस साल परीक्षा नहीं देगा। माता-पिता के दिल्ली लौटने के तीन दिन बाद ही गुरुवार को बेटे का शव रेल लाइन के पास झाड़ियों से बरामद किया गया।

रंजीत ने कहा कि हमारा बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था। कोचिंग संस्थान में नियमित परीक्षाओं में 550-600 अंक लाता था। उन्होंने कहा कि परीक्षा से कुछ दिनों पहले आत्महत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा।

रंजीत शर्मा ने बताया, ‘बेटे को वापस घर ले जाने के लिए 22 अप्रैल को कोटा आए थे, लेकिन उसने मना कर दिया। जब बेटा अपने छात्रावास में नहीं मिला तो हमने उससे फोन पर संपर्क किया। उसने हमें बताया कि वह इस साल न तो नीट परीक्षा देगा और न ही घर लौटेगा। इस उम्मीद में हम उसका सामान लेकर घर लौट आए कि वह हमारे पीछे आएगा। जब ऐसा नहीं हुआ तो हम बेटे को फोन करते रहे और उसे घर लौटने के लिए कहते रहे। बाद में उसके शव मिलने की जानकारी मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें