पाकिस्तान से कारोबार बंद करेंगे दिल्ली के व्यापारी : सीटीआई
दिल्ली में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के कारोबार बंद करने का ऐलान किया है। यह निर्णय दिल्ली के 700 व्यापारी संगठनों और 56 औद्योगिक क्षेत्रों से समर्थन प्राप्त कर...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में व्यापारियों और फैक्टरी मालिकों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने पाकिस्तान से सभी तरह का कारोबार बंद करने की घोषणा की है। सीटीआई का कहना है कि दिल्ली के सभी 700 व्यापारी संगठनों और 56 औद्योगिक क्षेत्रों के संगठनों से भी ऐसी ही अपील की जा रही है। इसके लिए सीटीआई दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजारों में पोस्टर अभियान चलाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार को ऑटोमोबाइल एवं मोटर पार्ट्स के बाजार कश्मीरी गेट से शुरू की गई है। यहां से पाकिस्तान समेत एशिया के कई देशों में सामान भेजा जाता है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि बीते साल 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच 10 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। भारत से पाकिस्तान को कॉटन, केमिकल, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, सब्जियां, फल, प्लास्टिक उत्पाद, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तिलहन, डेयरी उत्पाद, फार्मास्युटिकल, दवाएं, कपड़ा और मोटर पार्ट्स भेजे जाते हैं। वहीं, पाकिस्तान से भारत में फल, नमक, ऊनी सामान, कपास और कपड़ा समेत कई उत्पाद आते हैं। सीटीआई उपाध्यक्ष राजेश खन्ना ने कहा कि भारत के व्यापारियों को दूसरे देशों का विकल्प खोजना होगा, लेकिन अब किसी भी सूरत में पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते नहीं रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।