Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi s Asola Bhatti Wildlife Sanctuary to Transition to Electric Vehicles

योजना : असोला भाटी अभ्यारण्य में सिर्फ ई-वाहन चलेंगे

दिल्ली के असोला भाटी वन्यजीव अभ्यारण्य में केवल ई-वाहनों का उपयोग होगा। सरकार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहनों को बदलने की योजना बना रही है। पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों को छह महीने में प्रस्ताव देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
योजना : असोला भाटी अभ्यारण्य में सिर्फ ई-वाहन चलेंगे

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के एकमात्र वन्यजीव अभ्यारण्य असोला भाटी में केवल ई-वाहनों का प्रयोग होगा। दिल्ली सरकार यहां पर मौजूद पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले ट्रक, जीप, कार, मोटरसाइकिल जैसे वाहनों को बदलने की योजना पर काम कर रही है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि वन और वन्यजीव विभाग के अधिकारियों को इस आशय का प्रस्ताव छह महीने के भीतर देने को कहा गया है। असोला भाटी वन्यजीव अभ्यारण्य दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर लगभग 32 वर्ग किलोमीटर हिस्से में फैला हुआ है। यहां पर हरे भरे जंगल के साथ ही तमाम किस्म के वन्यजीव रहते हैं। खासतौर पर तेंदुओं की मौजूदगी यहां पर लगातार दर्ज की जाती है। जंगल की शांति को बनाए रखने और प्रदूषण की रोकथाम के लिए अब यहां पर इस्तेमाल होने वाले सभी वाहनों को ई-वाहनों से बदलने पर काम किया जा रहा है।

पर्यावरण मंत्री सिरसा ने बताया कि अभ्यारण्य में भोजन, पानी की आपूर्ति के अलावा भी अन्य उपयोग के लिए ट्रक व जीप जैसे लगभग सौ वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है। ट्रक और जीप जैसे इन वाहनों से शोर भी होता है और प्रदूषण भी। इनसे होने वाले शोर के चलते वन्यजीवों में अफरा-तफरी मच जाती है और वह छिपने की जगह की तलाश करने लगते हैं। ऐसे में जानवरों और आगंतुकों के लिए ज्यादा सुरक्षित और सुखद वातावरण को बढ़ाने व पर्यटन को बढ़ाने के लिए यहां पर केवल ई-वाहनों को चलाने की योजना है। मंत्री ने छह महीनों के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों को किराए पर लेने और चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का प्रस्ताव देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें