Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Seizes Illegal Liquor and Cash Arrests Three in Shahdara District

23.33 लाख नकद व 356 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली। शाहदरा जिला पुलिस ने अवैध शराब और नकद की हेराफेरी पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 23.33 लाख रुपये नकद और 356 लीटर अवैध शराब जब्त की है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
23.33 लाख नकद व 356 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला पुलिस अवैध शराब व नकद की हेराफेरी पर नकेल कस रही है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि जिला पुलिस ने गत दो दिनों में 23.33 लाख रुपये नकद बरामद करने के अलावा 356 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने दोनों मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 7.30 बजे गीता कॉलोनी पुलिस चाचा नेहरू अस्पताल के पास कृष्णा नगर विधानसभा में जांच कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर जांच करने पर पुलिस को उक्त नकद रकम बरामद हुई। आरोपी कारचालक कृष्णपाल जैन को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार जब्त कर लिया। हालांकि कार कृष्णपाल जैन के बेटे अमित जैन के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की सूचना देकर नकद को जब्त कर लिया। वहीं, गत मंगलवार को डी-9, मुख्य कांति नगर स्थित गोदाम में अवैध शराब के 528 पव्वे व 348 बोतल समेत कुल बरामद हुए। पुलिस ने साथ ही मौके से दो लोगों संदीप शर्मा व रजत पत्तर को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस को मौके पर तीन दिहाड़ी श्रमिक व एक टेंपो भी मिले। श्रमिकों से पूछताछ में पता चला कि टेंपो से उसका चालक यह सारा सामान लेकर आया था। भेजने वाले का पता निकालकर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां दीपक मिला। पूछताछ में पता चला कि दीपक बुराड़ी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता है और किसी ने फर्जी तरीके से उसके पते का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने गोदाम के मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर व तीनों श्रमिकों से पूछताछ की है और आरोपी टेंपोचालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें