अवैध रूप से विदेशी सिगरेट बेचने वाला गिरफ्तार
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस ने दिल्ली/एनसीआर में अवैध विदेशी सिगरेट बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य मनमीत कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 15680 पैकेट विदेशी सिगरेट बरामद किए हैं। आरोपी का...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस की एएटीएस ने दिल्ली/एनसीआर में अवैध रूप से विदेशी सिगरेट बेचने वाले गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मनमीत कुमार पास से विदेशी सिगरेट के 15680 पैकेट बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि महिपालपुर इलाके में अवैध सिगरेट का गोदाम बना हुआ है। यहां से दिल्ली/एनसीआर में तस्करी हो रही है। इंस्पेक्टर राम कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने महिपालपुर इलाके में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी मनमीत पहले मेट्रो अस्पताल प्रीत विहार में काम करता था। यहां उसकी मुलाकात कपिल से हुई। कुछ समय बाद वह ओमान चला गया। इस मामले में कपिल की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस कपिल की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।