Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court Issues Notice to Google Over False Health Claims About Aishwarya Rai s Daughter

आराध्या बच्चन की याचिका पर गूगल से जवाब तलब

दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या की याचिका पर गूगल को नोटिस जारी किया है। आराध्या ने याचिका में कहा है कि स्वास्थ्य पर भ्रामक सामग्री को रोकने के लिए बिना सुनवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
आराध्या बच्चन की याचिका पर गूगल से जवाब तलब

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या की याचिका पर गूगल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। आराध्या ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य पर भ्रामक सामग्री को रोकने और हटाने की उनकी याचिका पर उन यूट्यूब चैनलों की सुनवाई किए बिना फैसला किया जाना चाहिए, जो जवाब नहीं दे रहे हैं।

न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की अदालत में दाखिल आराध्या की अर्जी में कहा गया है कि चूंकि प्रतिवादी मामले में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, इसलिए एकपक्षीय कार्यवाही की जाए और उनके पक्ष में आदेश पारित किया जाए। इस पर नोटिस जारी करने के बाद हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को तय कर दी। कोर्ट ने 20 अप्रैल, 2023 को एक अंतरिम आदेश पारित किया था, जिसमें कई यूट्यूब चैनलों को ऐसा करने से रोका दिया गया था।

अदालत ने यह भी कहा था कि एक बच्ची के बारे में गलत सूचना फैलाना दूषित विकृति को दर्शाता है। पीठ ने गूगल को अपने प्लेटफॉर्म से वह वीडियो हटाने का निर्देश दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि आराध्या गंभीर रूप से बीमार है। पीठ ने मुकदमे पर बॉलीवुड टाइम, बॉली पकौड़ा, बॉली समोसा, बॉलीवुड शाइन और अन्य यूट्यूब चैनलों को समन जारी किया था। वहीं, वादी ने आरोप लगाया कि यूट्यूब पर उसके स्वास्थ्य और निजी जीवन के बारे में झूठे वीडियो अपलोड कर बच्चन परिवार के नाम को खराब करने की कोशिश की गई। इससे एक नाबालिग की निजता का उल्लंघन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें