Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court Denies Long-Term Visa Petition of Pakistani Woman Married to Indian Citizen

दीर्घकालिक वीजा के लिए याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट का इनकार

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक पाकिस्तानी महिला शीना नाज की भारत में दीर्घकालिक वीजा के लिए याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। महिला ने एक भारतीय नागरिक से विवाह किया है और 23 अप्रैल को वीजा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
दीर्घकालिक वीजा के लिए याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट का इनकार

- पाकिस्तानी महिला ने भारत में दीर्घकालिक वीजा के लिए दायर की थी याचिका नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को एक पाकिस्तानी महिला की भारत में दीर्घकालिक वीजा के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। बता दें कि महिला शीना नाज एक भारतीय नागरिक से विवाहित है। उन्होंने 23 अप्रैल को दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन किया था।

शनिवार को विशेष सुनवाई में न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने कहा कि चूंकि आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण लिया गया है, इसलिए विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 3(1) के तहत जारी किए गए आदेश को किसी न्यायिक समीक्षा की जरूरत नहीं है।

--------

आतंकी हमले के बाद जारी किया था आदेश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया। उन्हें 27 अप्रैल से पहले भारत जाने का निर्देश दिया। इस पर विचार करते हुए नाज ने अपने दीर्घकालिक वीजा आवेदन पर विचार करने के साथ-साथ अपने आवासीय परमिट को निलंबित न करने के निर्देश के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था, जो 26 मार्च से नौ मई तक वैध था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें