मौसम की मार : साल का चौथा महीना भी सूखा
नई दिल्ली में अप्रैल महीने में सामान्य से 94 फीसदी कम बारिश हुई है। जनवरी से मार्च तक भी सूखा मौसम रहा। लोगों को अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, और अप्रैल में लू का प्रकोप बढ़ गया है।...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में साल का चौथा महीना भी लगभग सूखा है। अप्रैल में अभी तक सामान्य से 94 फीसदी कम बारिश हुई है। बचे हुए दिनों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना न के बराबर है। इससे पहले जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने भी लगभग सूखे रहे थे। दिल्ली के लोगों को इस बार मौसम की कुछ ज्यादा ही मार झेलनी पड़ रही है। जनवरी, फरवरी और मार्च सामान्य से ज्यादा गर्म रहा। अप्रैल में पहला सप्ताह बीतते-बीतते ही दिल्ली लू की चपेट में आ गई। अप्रैल में अब तक बीते दिनों में ज्यादातर समय अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
विशेषज्ञों के मुताबिक, आमतौर पर दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में अक्तूबर से जून तक के समय में पश्चिमी विक्षोभों के चलते हल्की बारिश होती है। इससे मौसम में नमी बढ़ती है और लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिलती है, लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहे हैं। इसके चलते बारिश न के बराबर हुई। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी में सामान्य से 65 फीसदी, फरवरी में सामान्य से 93 फीसदी, मार्च में सामान्य से 90 फीसदी कम बारिश हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।