Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Women s Premier League Showdown

खेल : दिल्ली और बेंगलुरु में होगी रोमांचक जंग

डब्ल्यूपीएल वडोदरा, एजेंसी। विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
खेल : दिल्ली और बेंगलुरु में होगी रोमांचक जंग

डब्ल्यूपीएल वडोदरा, एजेंसी। विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अपना अभियान जारी रखने उतरेंगी। हालांकि यह भी तय है कि दोनों में से एक को सत्र की पहली हार मिलना तय है। दोनों ने अपने शुरुआती मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी।

अच्छी शुरुआत से दोनों टीमों का मनोबल बढ़ा होगा। बेंगलुरु की टीम विशेषकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अधिक संतुलित नजर आ रही है। इसलिए वह मैच में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। टीम की बल्लेबाजी इकाई की मजबूती का पता इससे चलता है कि उसने 200 से अधिक रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल किया। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम अपना यह प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी। टीम को राघवी बिष्ट और कनिका आहूजा जैसी युवा खिलाड़ियों के कारण मजबूती मिली है। यह मंधाना, एलिसे पेरी, रिचा घोष और डैनी व्याट के साथ सहजता से घुल-मिल गई हैं। राघवी और कनिका ने पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि गेंदबाजों को कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी। गेंदबाजी में उसे पेरी की कमी महसूस हो रही है।

वहीं दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। बेंगलुरु के गेंदबाजों को उन पर लगाम लगाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली की बल्लेबाजी इकाई में कप्तान मेग लैनिंग, अनाबेल सदरलैंड, शेफाली, जेमिमा, एलिस कैप्सी और सारा ब्राइस जैसी धुरंधर बल्लेबाज हैं जो किसी भी तरह के आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकती हैं। तेज गेंदबाज शिखा पांडे की अगुआई वाली दिल्ली की गेंदबाजी इकाई ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 164 रन पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया था।

-----------------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

---------------------

मुंबई की हार के बाद एडवर्ड्स ने अंपायरिंग सवाल उठाए

वड़ोदरा। मुंबई इंडियंस की कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने दिल्ली के खिलाफ उनकी टीम की आखिरी गेंद पर दो विकेट से हार के बाद अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने विवादास्पद रन आउट फैसलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह के निर्णय को समझना वास्तव में मुश्किल है जो मैच के अंतिम परिणाम को प्रभावित करते हैं।

उन्होंने कहा, आपको काफी शांत रहना होगा। जब अधिकतर फैसलों के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली जाती है तो वास्तव में यह काफी मुश्किल होता है। तब मैच का परिणाम बड़ी स्क्रीन पर नजर आता है। इसे पचा पाना वास्तव में मुश्किल है। लेकिन मैं लंबे समय से इस खेल से जुड़ी हूं और जानती हूं कि यह खेल का हिस्सा है। इसलिए हमें बस आगे बढ़ना है। हमारी निगाह मंगलवार को होने वाले मैच पर हैं। बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने भी अंपायर के फैसले पर अविश्वास जताया। उन्होंने एक्स लिखा, मुझे नहीं पता कि अंपायर ने यह फैसला क्यों दिया। क्योंकि एक बार गिल्लियों की लाइट जलने के बाद अगर संपर्क टूट जाता है तो बल्लेबाज को आउट माना जाता है। रन आउट के तीन विवादास्पद फैसले मुंबई के खिलाफ गए जिसका फायदा उठाकर दिल्ली जीत हासिल करने में सफल रही। तीसरी अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने दिल्ली की तीन बल्लेबाजों राधा, अरुंधति और शिखा को गिल्लियों की लाइट जलने के बावजूद नॉट आउट करार दिया। तीसरे अंपायर के इन फैसलों ने आखिर में मैच के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें