Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Capitals Face Tough Challenge from RCB at Arun Jaitley Stadium

खेल : दिल्ली के गढ़ में कोहली पर निगाह

दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। विराट कोहली की फॉर्म पर सबकी नजरें रहेंगी। पिछले मैच में दिल्ली ने बेंगलुरु को हराया था, जबकि बेंगलुरु इस हार का बदला लेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
खेल : दिल्ली के गढ़ में कोहली पर निगाह

शोल्डर : कैपिटल्स को अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी से मिलेगी कड़ी टक्कर, मुकाबले की विजेता टीम प्लेऑफ के और नजदीक पहुंच जाएगी नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें रविवार को जब अरुण जेटली स्टेडियम में टकराएंगी तो सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी। शानदार फॉर्म में चल रहे बेंगलुरु के बल्लेबाज कोहली का यह घरेलू मैदान है। वह चौकों-छक्कों से स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों का खूब मनोरंजन करना चाहेंगे। मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मुकाबले की विजेता टीम प्लेऑफ के और नजदीक पहुंच जाएगी।

दिल्ली ने बेंगलुरु को उसके घर में इस सत्र में खेले गए पिछले मुकाबले में छह विकेट से धोया था। बेंगलुरु उस हार का हिसाब भी बराबर करना चाहेगा। वहीं दिल्ली अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करेगी। नौ मैचों में पांच अर्धशतक लगाने वाले कोहली को विरोधी टीम में होने के बावजूद दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलने की संभावना है। कोहली ने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करके अच्छा प्रदर्शन किया है। देवदत्त पडिक्कल ने भी पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर लय में आने के संकेत दे दिए हैं। एक अन्य बल्लेबाज जिसने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की है वह हैं दिल्ली के राहुल। उन्होंने दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। वह अभी भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल में विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छे प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय चयन समिति निश्चित तौर पर उनके नाम पर विचार करेगी।

ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क पहले ही दिखा चुके हैं कि वे अपनी-अपनी टीमों के लिए कितना महत्व रखते हैं। हेजलवुड 16 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट लेकर बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके हमवतन स्टार्क भी प्रभाव छोड़ने में पीछे नहीं रहे हैं। संयोग से उन्होंने भी राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके दिल्ली को जीत दिलाई थी। इसे देखते हुए कम से कम यह तो कहा ही जा सकता है कि उनका द्वंद्व रोमांचक होगा।

दिल्ली के कुलदीप ने पूरे आईपीएल में बीच के ओवरों में अपनी गुगली से बल्लेबाजों को परेशान किया है और विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। आठ मैचों में 12 विकेट लेने के अलावा, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने 6.50 रन प्रति ओवर की किफायती दर से रन दिए हैं। बेंगलुरु के बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा। दिल्ली के रहने वाले सुयश ने भी बेंगलुरु की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्थानीय परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं जिसका फायदा वह दिल्ली के बल्लेबाजों के खिलाफ उठाना चाहेंगे।

दिल्ली के कप्तान अक्षर ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। भले ही उन्होंने चोट के कारण प्रतियोगिता में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अपने ओवरों का पूरा कोटा पूरा किया जो टीम के लिए एक और सकारात्मक संकेत है। क्रुणाल पांड्या (12 विकेट) बेंगलुरु के लिए इसी तरह की भूमिका निभाएंगे। अभिषेक पोरेल और करुण नायर पर पारी का आगाज कर दिल्ली को अच्छी दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

------------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

-------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 32

दिल्ली जीता : 12

बेंगलुरु जीता : 19

बेनतीजा : 1

-------------

नंबर गेम

-6 विकेट से हराया था दिल्ली ने बेंगलुरु को उसके घर में इस सत्र में खेले गए पिछले मैच में

-7 साल से बेंगलुरु की टीम दिल्ली को उसके घर में हरा नहीं पाई है। पिछली बार 2018 में पांच विकेट से धोया था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें