कठपुतली कॉलोनीवासियों को छह माह में मिलेंगे फ्लैट
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कठपुतली कॉलोनीवासियों को 2,800 फ्लैटों की चाबियां जल्द ही देने की योजना बनाई है। अगले छह महीनों में यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी, जिसमें दीवाली पर 900...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लंबे समय से पक्के मकान की राह देख रहे कठपुतली कॉलोनीवासियों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) जल्द ही फ्लैटों की चाबी सौंपेगा। डीडीए ने यहां निजी साझेदारी के तहत 2, 800 फ्लैट बनाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से अगले छह महीने में कठपुतली कॉलोनीवासियों को फ्लैट देने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस वर्ष दीवाली पर कॉलोनी के लोगों को 900 फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे। इसमें लोगों को पार्किंग के साथ पानी की आपूर्ति को लेकर भी विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। डीडीए ने आनंद पर्वत के कैंप और नरेला के फ्लैटों में इस कॉलोनी के लोगों को शिफ्ट किया था। अब इस वर्ष से इन लोगों को उनके फ्लैट देने की तैयारी शुरू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।