रैपर बादशाह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज
चंडीगढ़ में गायक और रैपर बादशाह के खिलाफ बटाला पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता इमैनुअल मसीह का आरोप है कि बादशाह ने अपने नए गाने 'वेलवेट फ्लो' में चर्च और बाइबिल...

चंडीगढ़, एजेंसी गायक व रैपर बादशाह पर बटाला पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि इमैनुअल मसीह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बादशाह ने अपने नए गाने ‘वेलवेट फ्लो में चर्च व बाइबिल जैसे शब्दों का आपत्तिजनक तरीके से प्रयोग किया है। पुलिस अधिकारी गुरविंदर सिंह ने कहा कि मसीह की शिकायत पर बादशाह के खिलाफ किला लाल सिंह थाने में ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बादशाह के इस गाने के विरोध में बटाला में एक विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।