Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress to Hold AICC Session in Ahmedabad Amidst Challenges from BJP Policies

कांग्रेस आठ अप्रैल से अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन करेगी

कांग्रेस ने 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन आयोजित करने की घोषणा की। इसमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों, संविधान पर हमलों और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस आठ अप्रैल से अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन करेगी

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की कि वह गुजरात के अहमदाबाद में आठ और नौ अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन आयोजित करेगी। इसमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों से उत्पन्न चुनौतियों, संविधान पर उसके कथित हमले और आगे का रोडमैप तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, आगामी अधिवेशन महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। इसमें आम लोगों की चिंताओं को दूर करने और राष्ट्र के लिए एक मजबूत वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के कांग्रेस पार्टी के सामूहिक संकल्प को भी प्रदर्शित करेगा। वेणुगोपाल ने कहा, यह महत्वपूर्ण अधिवेशन देशभर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा, जहां वे भाजपा की जनविरोधी नीतियों और संविधान तथा उसके मूल्यों पर लगातार हमलों से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके साथ ही पार्टी की भावी कार्ययोजना तैयार करेंगे।

उन्होंने कहा कि सत्र 8 अप्रैल को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक के साथ शुरू होगा। इसके बाद 9 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ पार्टी नेता और अन्य एआईसीसी प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि एआईसीसी का यह अधिवेशन बेलगावी विस्तारित सीडब्ल्यूसी बैठक (नव सत्याग्रह बैठक) में अपनाए गए प्रस्तावों की अगली कड़ी के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जो 1924 के कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी के अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें