Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Plans Welfare Schemes for Dalits and Minorities in Delhi MP Imran Masood

कांग्रेस दलित-अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं लाएगी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने SC-ST, OBC और विकलांगों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस दलित-अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं लाएगी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर दलित-अल्पसंख्यकों की भलाई वाली योजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विकलांग वित्तीय एवं विकास निगम को मजबूत करेगी। मसूद ने कहा कि उर्दू, पंजाबी और भोजपुरी के शिक्षकों के खाली पड़े पदों को प्राथमिकता से भरा जाएगा। पंजाबी अकादमी को कांग्रेस पुनर्जीवित करेगी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पंजाबी चेयर की स्थापना के लिए वित्तपोषण किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी गुरु तेग बहादुर के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी। इसमें एक संग्रहालय और डिजिटल लाइब्रेरी भी होगी। इसके साथ ही राजस्थान की तरह जैन वेलफेयर बोर्ड की स्थापना भी की जाएगी। मसूद ने कहा कि दिल्ली के मदरसों का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। वक्फ बोर्ड का गठन करके इमाम और मुआजिनों को मिलने वाले भत्तों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें