च्यूइंगगम से मुंह में पहुंच रहे प्लास्टिक के कण
पेरिस में एक अध्ययन के अनुसार, च्यूइंगगम चबाने से हमारे मुंह में सैकड़ों प्लास्टिक कण पहुंच सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोध में...

पेरिस, एजेंसी। च्यूइंगगम चबाने से सैकड़ों छोटे-छोटे प्लास्टिक कण सीधे हमारे मुंह में पहुंच जाते हैं। यह न केवल सेहत के लिए चिंता का विषय है, बल्कि पर्यावरण में प्रदूषण भी बढ़ा सकता है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में हुए एक शोध में यह जानकारी सामने आई है।
अमेरिकी केमिकल सोसायटी की बैठक में प्रस्तुत किए शोध के मुताबिक, एक ग्राम च्यूइंगगम से औसतन 100 माइक्रोप्लास्टिक कण निकलते हैं, जबकि कुछ मामलों में यह संख्या 600 तक पहुंच सकती है। अगर कोई व्यक्ति सालभर में लगभग 180 गम चबाता है, तो वह करीब 30 हजार माइक्रोप्लास्टिक कण निगल सकता है। अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने प्राकृतिक और सिंथेटिक दोनों तरह की गम का परीक्षण किया और पाया कि दोनों में माइक्रोप्लास्टिक मौजूद था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।