Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCaregiver Arrested for Assaulting Alzheimer Patient in Kerala

केरल में नर्स ने अल्जाइमर मरीज को पीटा, गिरफ्तार

--मरीज के चेहरे, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं --निजी अस्पताल में किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
केरल में नर्स ने अल्जाइमर मरीज को पीटा, गिरफ्तार

पठानमथिट्टा (केरल), एजेंसी। केरल में अल्जाइमर मरीज शशिधरन पिल्लई के साथ होम नर्स ने जमकर मारपीट की। इससे उनके चेहरे, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उनके पति शशिधरन पिल्लई पर डंडे और बेल्ट से बेरहमी से हमला किया और उन्हें घर के फर्श पर घसीटा। इसके बाद पीड़ित की हालत गंभीर हो गई और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद होम नर्स ने सभी को बताया कि पीड़ित गिर गया और उसे चोटें आईं, लेकिन डॉक्टरों को संदेह था कि ऐसा नहीं है। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई। फुटेज में साफ दिखाई दिया कि आरोपी पीड़ित को फर्श पर एक कमरे से दूसरे कमरे में घसीटते हुए ले जा रहा है। इस दौरान पिल्लई का सिर पास की सीढ़ी से भी टकराया। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ठीक से देखभाल करने और बाहर जाने के बाद जल्दी घर लौटने के निर्देश से नाखुश था। गुस्से में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें