Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Soldier Accidentally Crosses into Pakistan Detained by Rangers

पहलगाम: बीएसएफ जवान गलती से पाक में घुसा

नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच, बीएसएफ का जवान गलती से पाक सीमा में चला गया। उसे पाक रेंजरों ने हिरासत में लिया है। कॉन्स्टेबल पीके शाहू, जो पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, की रिहाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम: बीएसएफ जवान गलती से पाक में घुसा

नई दिल्ली, एजेंसी। पाकिस्तान से तनातनी के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान फिरोजपुर सीमा के पास गलती से पाकिस्तानी सीमा में घुस गया। पाक रेंजर ने उसे हिरासत में ले लिया है। बीएसएफ ने बताया कि 182वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल पीके शाहू बुधवार को गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए। शाह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि जवान की रिहाई के लिए फ्लैग मीटिंग हुई है। बीएसएफ ने बताया कि ये घटना सामान्य है और पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। पीके शाहू 17 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं। घर पर उनके माता-पिता, पत्नी और सात साल का बेटा है। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी रजनी शाहू घटना की सूचना मिलने के बाद से बदहवाश हैं। उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों और सरकार से पति की जल्द से जल्द रिहाई की मांग की है।

.........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें