Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Officials Visit Violence-Affected Areas in West Bengal 200 Arrested

मुर्शिदाबाद हिंसा : बीएसएफ ने दिलाया पीड़ितों को सुरक्षा का भरोसा

- हिंसा प्रभावित इलाकों का वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों ने किया दौरा - हिंसा में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद हिंसा : बीएसएफ ने दिलाया पीड़ितों को सुरक्षा का भरोसा

- हिंसा प्रभावित इलाकों का वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों ने किया दौरा - हिंसा में अब तक 200 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

- पुलिस ने कहा, पिछले 36 घंटे में कोई बड़ी घटना नहीं घटी

कोलकाता, एजेंसी।

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों में सोमवार को भी शांतिपूर्ण हालात बने रहे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) रवि गांधी के नेतृत्व में बीएसएफ के प्रतिनिधिमंडल ने मुस्लिम बहुल जिले के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों सुती, समसेरगंज और धुलियान का दौरा किया। यहां निवासियों को शांति बहाल करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले, पुलिस ने बताया कि पिछले 36 घंटे में हिंसा प्रभावित इलाकों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। इलाकों में निषेधाज्ञा लागू होने से सड़कें सुनसान और दुकानें बंद रहीं। वहीं प्रभावित इलाकों में इंटरनेट अभी भी बंद है। पुलिस के मुताबिक, वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में रविवार रात लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

रात के समय की स्थिति पर जताई चिंता

गांधी ने दौरे के बाद बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से बात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान लोगों ने टीवी पर दिखाए गए दृश्यों को लेकर बीएसएफ एडीजी के सामने चिंताएं जाहिर कीं। उन्होंने कहा कि खास तौर पर रात के समय की स्थिति के बारे में असुरक्षा की भावना की शिकायत की। इसके अलावा, कुछ स्थानीय लोगों ने रात में गड़बड़ी की शिकायत की है। हमने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

गश्त बढा़ने की कर रहे तैयारी

बीएसएफ एडीजी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई और इलाके में गश्त बढ़ाने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा, इलाके में सामान्य स्थिति की वापसी सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। फिलहाल, स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

बीएसएफ ने फ्लैग मार्च किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने राज्य सशस्त्र पुलिस और आरएएफ के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास की गलियों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झड़पों में कम से कम 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें