Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBrutal Murders by 23-Year-Old in Kerala Drug Influence Suspected

आरोपी ने नशे में निर्मम तरीके से की हत्याएं : पुलिस

केरल के वेंजारामूडु में 23 वर्षीय युवक ने नशीले पदार्थों के प्रभाव में छह लोगों की क्रूर हत्या की। मृतकों में उसका 13 वर्षीय भाई, 80 वर्षीय दादी, प्रेमिका और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
आरोपी ने नशे में निर्मम तरीके से की हत्याएं : पुलिस

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के वेंजारामूडु में 23 वर्षीय शख्स द्वारा की गई सामूहिक हत्याएं ‘क्रूर थीं। उसने नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। पुलिस ने मंगलवार को सबूतों के आधार पर ये दावे किए।

पुलिस ने बताया, आरोपी के 13 वर्षीय भाई सहित मृतकों के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। एक अधिकारी ने कहा, नशीली दवाओं के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं। जांच के बाद ही दवा की सही प्रकृति का पता लगाया जा सकता है। अफान ने दावा किया था कि उसने छह लोगों की हत्या की, लेकिन उसकी मां हमले में बच गईं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। हमले के अन्य पीड़ितों में अफान की 80 वर्षीय दादी, उसकी प्रेमिका बताई जा रही एक युवती, उसके चाचा और चाची शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, अफान ने मोटरसाइकिल से एक घर से दूसरे घर जाकर हत्याएं कीं। हत्याएं क्रूर और पूर्व नियोजित प्रतीत होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें