Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Criticizes Priyanka Gandhi s Support for Palestine Amidst Hamas Attacks

इजरायल में हमास हमले की अनदेखी कर रहे प्रियंका, कांग्रेस: जावड़ेकर

तिरुवनंतपुरम में भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने प्रियंका गांधी वाड्रा की फलस्तीन के प्रति समर्थन दिखाने के लिए आलोचना की। प्रियंका ने संसद में फलस्तीन लिखा बैग लेकर जाने के बाद जावड़ेकर ने आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on
इजरायल में हमास हमले की अनदेखी कर रहे प्रियंका, कांग्रेस: जावड़ेकर

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए आलोचना की। प्रियंका द्वारा संसद में फलस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर जाने के एक दिन बाद जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने कभी इजरायली क्षेत्र में हमास द्वारा आतंकी हमले की निंदा नहीं की। उन्होंने कहा कि इस हमले के कारण युद्ध छिड़ गया। पार्टी के केरल प्रभारी ने कहा कि प्रियंका का कृत्य कांग्रेस के दोहरे चरित्र और तुष्टिकरण की राजनीति को दर्शाता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रियंका गांधी फलस्तीन का बैग लेकर आती हैं, लेकिन उन्होंने और कांग्रेस ने हमास के आतंकी हमले की कभी निंदा नहीं की, जिससे युद्ध शुरू हुआ। यह कांग्रेस की कपटपूर्ण और तुष्टिकरण की राजनीति है। प्रियंका गांधी को सोमवार को संसद में एक हैंडबैग ले जाते हुए देखा गया, जिस पर फलस्तीन शब्द और फलस्तीनी प्रतीक चिह्न अंकित थे। इसमें एक तरबूज भी शामिल था, जिसे फलस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें