Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBCCI Central Contract Iyer and Kishan Return Pant Promoted to Grade A

खेल : क्रिकेट - अय्यर और किशन की वापसी, पंत ग्रेड ए में

केंद्रीय अनुबंध अय्यर और किशन की वापसी, पंत ग्रेड ए में केंद्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - अय्यर और किशन की वापसी, पंत ग्रेड ए में

केंद्रीय अनुबंध अय्यर और किशन की वापसी, पंत ग्रेड ए में

केंद्रीय अनुबंध सूची :

श्रेणी : खिलाड़ियों के नाम

ए प्लस : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा

ए : मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमान गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत

बी : सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर

सी : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

34 कुल खिलाड़ियों को मिला बीसीसीआई का अनुबंध

19 सर्वाधिक खिलाड़ी ग्रेड सी में, चार ने चेहरे शामिल

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष श्रेणी में बरकरार रखा गया है। साथ ही सोमवार को जारी की गई इस सूची में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने वापसी की है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड बी से ए में प्रमोट किया गया है।

34 खिलाड़ियों को करार : बीसीसीआई ने इस बार 34 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया है। इनमें रोहित और कोहली के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ए प्लस श्रेणी में रखा गया है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस सात करोड़ रुपए है।

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के नायक अय्यर की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में वापसी हुई है। उन्हें ग्रुप बी में शामिल किया गया है, जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस तीन करोड़ रुपये है।

पिछले सत्र में किया था बाहर : पिछले सत्र में कथित तौर पर आईपीएल के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण अय्यर को बाहर कर दिया गया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी इसी कारण से सूची से हटा दिया गया था। उनकी अब श्रेणी सी में वापसी हुई है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस एक करोड़ रुपये है।

अश्विन की जगह पंत : ऋषभ पंत, जिन्हें 2023-24 सत्र के दौरान ग्रुप बी में खिसका दिया गया था, उन्हें संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर ए श्रेणी में वापस रखा गया है। श्रेणी ए में सालाना पांच करोड़ रुपये की रिटेनरशिप फीस मिलती है।

श्रेणी सी में खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या, कुल मिलाकर 19 है, जिसमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में चार नए खिलाड़ी शामिल हैं।

इन्हें नहीं मिली जगह : एक बड़ा नाम जो सूची में जगह नहीं बना पाया, वह मुंबई का ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर है जिन्होंने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला था। तेज गेंदबाज आवेश खान, विकेटकीपर बल्लेबाज कोना भरत और जितेश शर्मा को सूची से बाहर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें