Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBCCI Calls Special General Meeting for New Joint Secretary Appointment

खेल : बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के लिए रोहन और अभिषेक दौड़ में

बीसीसीआई ने देवजीत सैकिया के सचिव चुने जाने के बाद एक मार्च को मुंबई में नए संयुक्त सचिव की नियुक्ति के लिए विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है। इस पद के लिए अभिषेक डालमिया, रोहन जेटली और संजय नाइक के नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
खेल :  बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के लिए रोहन और अभिषेक दौड़ में

नई दिल्ली, एजेंसी। बीसीसीआई ने देवजीत सैकिया के सचिव चुने जाने के बाद उनके स्थान पर नए संयुक्त सचिव की नियुक्ति के लिए एक मार्च को मुंबई में विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है। इस पद के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डालमिया (पूर्वी क्षेत्र), दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रमुख रोहन जेटली (उत्तर क्षेत्र) और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के संजय नाइक (पश्चिम क्षेत्र) के नाम चर्चा में हैं। बीसीसीआई ने राज्य संघों को एसजीएम के लिए जो नोटिस भेजा है उसने एकमात्र एजेंडा संयुक्त सचिव की नियुक्ति है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, बोर्ड की एक विशेष आम बैठक के लिए नोटिस दिया जाता है। यह बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के चुनाव और नियुक्ति के लिए एक मार्च को होगी। जैसा कि बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष के मामले में हुआ, बोर्ड के नए संयुक्त सचिव को चुनने के लिए कोई चुनाव नहीं होगा। नियम के अनुसार एसजीएम बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस जरूरी होता है। बीसीसीआई ने इस शर्त का पालन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें