Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBanke Bihari Temple in Vrindavan Granted FCRA License for Foreign Donations

बांके बिहारी मंदिर को विदेश से भी मिल सकेगा चंदा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को एफसीआरए के तहत विदेशी चंदा प्राप्त करने के लिए लाइसेंस प्रदान किया है। मंदिर ने आवेदन किया था और अब वह विदेशी दान स्वीकार कर सकेगा। वर्तमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
बांके बिहारी मंदिर को विदेश से भी मिल सकेगा चंदा

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम यानी एफसीआरए के तहत लाइसेंस प्रदान किया है। इससे मंदिर अब विदेश से चंदा प्राप्त कर सकेगा। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया, मंदिर को एफसीआरए 2010 के तहत लाइसेंस दिया गया है। मौजूदा प्रबंधन समिति ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। गृह मंत्रालय ने एफसीआरए के तहत विदेशी धन प्राप्त करने का लाइसेंस दिया है। आवेदन के अनुसार, मंदिर को अपने खजाने में काफी विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई और वह विदेश से दान स्वीकार करने का इच्छुक है। कानून के अनुसार, विदेशी दान प्राप्त करने वाले सभी गैर सरकारी संगठनों को एफसीआरए के तहत पंजीकरण कराना होता है।

अदालत कर रही मंदिर का प्रबंधन

मंदिर का प्रबंधन फिलहाल एक अदालत कर रही है, जिसने एक प्रबंधन समिति गठित की है। इस मंदिर का प्रबंधन पहले पुजारियों का एक परिवार करता था और यह निजी प्रबंधन के अधीन था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें