Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAustralia vs South Africa Anticipated Run Fest in Champions Trophy

खेल : क्रिकेट - ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में हो सकती है रनों की बारिश

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में हो सकती है रनों की बारिश चैंपियंस ट्रॉफी 110 वनडे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में हो सकती है रनों की बारिश

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में हो सकती है रनों की बारिश चैंपियंस ट्रॉफी

110 वनडे मुकाबले अभी तक दोनों टीमों ने आपस में खेले हैं

55 मैच द. अफ्रीका, 51 ऑस्ट्रेलिया ने जीते, 3 टाई, एक बेनतीजा

315/6 रन दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए

356/5 का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर कंगारुओं ने इंग्लैंड को हराया

रावलपिंडी, एजेंसी। अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का जीत से आगाज करने वाले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मंगलवार को आमने-सामने होंगी। उम्मीद है कि क्रिकेटप्रेमियों को इस मैच में रनों की बरसात देखने का मौका मिलेगा। वैसे भी अभी तक के मुकाबलों में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है।

नजर सेमीफाइनल पर : दोनों टीमों का बल्लेबाजी विभाग काफी मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और इस मैच में जीत से सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं। इसलिए कम लोग ही उसे दावेदारों में शामिल कर रहे थे लेकिन लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से उसने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया उससे साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया को कमजोर आंकना बहुत बड़ी गलती होगी।

लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी की कमी खलेगी, लेकिन शुरुआती मैच में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने इसकी भरपाई कर दी।

जमकर ला बल्ला : जोश इंगलिस के शतक ने उनके आत्मविश्वास को मजबूत किया होगा। मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल ने भी उपयोगी योगदान दिया। केवल कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ही पहले मैच में रन नहीं बना पाए थे। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसकी भरपाई करने को प्रतिबद्ध होंगे।

गेंदबाजी विभाग में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मैक्सवेल इंग्लैंड के खिलाफ महंगे थे। छठे गेंदबाज की भूमिका लाबुशेन और शॉर्ट निभा सकते हैं।

रिकलटन से फिर उम्मीद : दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकलटन भी अफगानिस्तान के खिलाफ आक्रामक शतक के बाद आत्मविश्वास से भरे होंगे। टीम को उनसे फिर ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। दक्षिण अफ्रीका के तीसरे चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाज ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाए, थे जो तेंबा बावुमा की अगुआई वाली टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। हेनरिक क्लासेन चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना भी संदिग्ध है।

कैगिसो रबाडा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहतर नजर आ रहा है और वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा।

प्रसारण : दोपहर 2.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें