केंद्र नीट अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक की जांच करे : सरमा
गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने केंद्र से अनुरोध किया है कि नीट परीक्षा में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाए। असम पुलिस की जांच में पाया गया कि कुछ...

गुवाहाटी, 14 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने कहा है कि उनकी सरकार ने सोमवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक की जांच करे ताकि कदाचार को रोका जा सके। सरमा ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि असम पुलिस द्वारा एक गुप्त जांच के बाद, उन्होंने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक और उनकी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने कहा कि असम पुलिस की जांच में संदेह जताया गया है कि राज्य के निजी परीक्षा केंद्रों से नीट उत्तीर्ण करने वाले कुछ छात्रों ने असामान्य रूप से उच्च अंक प्राप्त किए हैं।
नीट का आयोजन एनटीए करता है। उन्होंने कहा कि नीट की विश्वसनीयता बचाने के लिए असम सरकार ने प्रस्ताव किया है कि परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों का आधार-आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाना चाहिए। सरमा ने कहा, ‘सभी परीक्षा केंद्र केवल सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा सामग्री को लाया-पहुंचाया जाना, वितरण और भंडारण से संबंधित विभिन्न सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।