Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAshutosh Sharma Thanks Shikhar Dhawan for Guidance After Match-Winning Performance

खेल : धवन से मिली सीख ने बदला खेल : आशुतोष

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन से मिली सीख के लिए आभार व्यक्त किया। लखनऊ के खिलाफ नाबाद 66 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने के बाद, उन्होंने धवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
खेल : धवन से मिली सीख ने बदला खेल : आशुतोष

कोलकाता, एजेंसी। दिल्ली कैपिटल्स के आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन से मिली सीख के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। घरेलू क्रिकेट में रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 वर्षीय आशुतोष ने लखनऊ के खिलाफ सबसे यादगार पारियों में से एक खेलते हुए नाबाद 66 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर में एक विकेट की रोमांचक जीत दिलाई थी। जीत के बाद आशुतोष ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार धवन को समर्पित करते हुए इस खब्बू बल्लेबाज के उनके करियर पर पड़ने वाले प्रभाव को स्वीकार किया। नीलामी में दिल्ली ने आशुतोष को 3.8 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में चुना। उन्होंने कहा, वह (धवन) मेरी पारी से बहुत खुश थे। वह हमेशा मुझे विनम्र रहने के लिए कहते हैं। उन्होंने मुझे कौशल के बारे में बहुत कुछ नहीं सिखाया है, लेकिन जीवन, मानसिकता और खेल के प्रति दृष्टिकोण पर उनके सबक ने मेरे जीवन को बहुत बदल दिया है। वह एक तरह से गुरु हैं। पंजाब में हमारे पहले शिविर से ही, वह मेरे गुरु रहे हैं। उनके साथ यहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई। धवन से प्रेरित होकर मैंने खेल कौशल से ज्यादा मानसिक मजबूती पर काम करना शुरू किया। धवन ने मुझ से कहा था कि कौशल के मामले में सब अलग-अलग होते है ऐसे में मुझे अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है। इन बातों ने मेरी बहुत मदद की है।

उन्होंने कहा, मैं अपने विचारों में बहुत स्पष्ट हूं। मैं हमेशा अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरे लिए प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। यदि आप प्रक्रिया का अच्छी तरह से पालन करते हैं, तो परिणाम आएंगे। मैं इसी पर विश्वास करता हूं। मौजूदा सत्र के अपने पहले मैच में टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद आशुतोष ने 'स्विच हिट' की भाव भंगिमा के साथ जश्न मनाया। उनका यह तरीका टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) केविन पीटरसन के लिए था जो वहां डगआउट में मौजूद थे। दाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, जब बल्लेबाजी शुरू हुई, तो वह मुझे बार-बार आत्मविश्वास दिला रहे थे कि मैं यह कर सकता हूं। यह मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा। इसलिए मैंने सोचा कि मैच खत्म होने पर उनकी तरह जश्न मनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें