चोंच से तोड़ डाले कई वाहनों के शीशे
रॉकपोर्ट, अमेरिका में एक कठफोड़वा पक्षी ने लोगों को बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। यह अपने घोंसले की रक्षा करते हुए 25 वाहनों को नुकसान पहुंचा चुका है। स्थानीय लोग हैरान हैं और कुछ ने अपनी गाड़ियों...

वाशींगटन, एजेंसी। अमेरिका के रॉकपोर्ट शहर में एक पक्षी ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। अपने घोंसले की रक्षा में वह लोगों पर हमला कर रहा है और अपनी तेज चोंच से करीब 25 वाहनों को नुकसान पहुंचा चुका है।
स्थानीय लोगों ने बताया, कठफोड़वा पक्षी की इस हरकत से वह हैरान हैं। यह गाड़ियों के साइड मिरर और विंडशील्ड को अपनी नुकीली चोंच से तोड़ रहा है। एक शख्स ने पक्षी का एक फोटो खींचा, जिसमें वह अपनी मजबूत चोंच से एक गाड़ी के शीशे को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। उसने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और मजेदार अंदाज में इस घटना का वर्णन किया। उसने लिखा, हमारे मोहल्ले में एक बदमाश है। यह 18 से 24 इंच लंबा है। यह काले और सफेद रंग का है। साथ ही लाल रंग की टोपी पहने हुए है। वहीं, कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियों के शीशों को बचाने के लिए उन्हें प्लास्टिक से ढकना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।