Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAfghanistan Women s Cricket Team Returns to Field After 2021 in Melbourne

खेल : अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरेगी

अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरेगी मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Jan 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
खेल : अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरेगी

अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरेगी मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले शरणार्थियों को लेकर बनी अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर वापसी करेगी। वह यहां गुरुवार को ‘क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स एकादश के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेलेगी।

देश में तालिबान के सत्तारूढ़ होने के बाद यहां भागकर आए अफगानिस्तान के लोगों में से चुनकर यह टीम बनाई गई है। ऑस्ट्रेलिया आने के बाद ये लोग कैनबरा और मेलबर्न में रह रहे हैं। मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज टेस्ट के पहले दिन से पूर्व खेला जाएगा। टीम की कप्तान नाहिदा सपान होंगी।

पुरुष क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से द्विपक्षीय मैच नहीं खेलती है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका सामना करती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ओर इस टीम का पहला कदम है। यह काफी रोमांचक दिन होगा और मुझे उम्मीद है कि यह मैच हर साल हो सकेगा और इस टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें