Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsABVP Delhi s 60th State Conference Focuses on AI and Environmental Initiatives

एबीवीपी का प्रांत सम्मेलन समाप्त, कई प्रस्ताव पास

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली का 60वां प्रांत सम्मेलन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
एबीवीपी का प्रांत सम्मेलन समाप्त, कई प्रस्ताव पास

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली का 60वां प्रांत सम्मेलन गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के ईस्ट कैंपस में सम्पन्न हुआ। समापन सत्र के दौरान सम्मेलन के पहले दिन प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को संशोधित कर सर्वसम्मति से पारित किया गया। विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में प्रगति तथा साहिबी और यमुना नदियों की स्वच्छता एवं पुनर्जीवन से जुड़े प्रस्तावों में आवश्यक सुधार किए गए।

समापन सत्र से पहले एबीवीपी की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य निधि त्रिपाठी बहुगुणा ने विद्यार्थियों को 'पंच परिवर्तन' विषय पर संबोधित करते हुए कहा,पंच परिवर्तन पर चर्चा के दौरान हम केवल समानता की बात नहीं कर रहे, बल्कि समाज में समरसता सुनिश्चित करने की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। शिक्षा, नेतृत्व, समाज, तकनीक और सांस्कृतिक क्षेत्र में परिवर्तन लाने के साथ-साथ, हमारे संयुक्त और निरंतर प्रयास समाज की प्रगति को सुनिश्चित करने और एकता की भावना को मजबूत करने के लिए हैं।

एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि सम्मेलन के समापन सत्र में हमने संगठन को और सशक्त बनाने तथा इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नए पदाधिकारियों और राज्य कार्यकारिणी परिषद की घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें