Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsABVP Delhi Discusses Key Proposals from 60th Provincial Convention with Commitment to Implementation

नदियों की सफाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: एबीवीपी

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली ने मंगलवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
नदियों की सफाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: एबीवीपी

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली ने मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन हाल ही में संपन्न 60वें प्रांत अधिवेशन में पारित प्रमुख प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। एबीवीपी दिल्ली के इस अधिवेशन में दिल्ली के विभिन्न शिक्षण संस्थानों (डीयू, जेएनयू, जामिया, जीजीएसआईपीयू, डीटीयू, आदि) से आए 650 से भी अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया।

प्रेसवार्ता में एबीवीपी दिल्ली के नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली में सत्ता परिवर्तन सकारात्मक परिवर्तन है। हम नई सरकार का स्वागत करते हैं तथा साथ में हम आशा करते हैं कि नई सरकार छात्र हित को प्राथमिकता देगी और दिल्ली के समावेशी विकास के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। नदियों की सफाई जीर्णोद्धार

हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सदुपयोग, दिल्ली की नदियां साहिबी और यमुना का जीर्णोद्धार और दिल्ली में सत्ता हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विमर्श किया और इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।

एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि दिल्ली प्रदेश अधिवेशन में हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सकारात्मक विकास का माध्यम बनाने, इसके सर्वव्यापी उपयोग को बढ़ावा देने और दिल्ली में सत्ता हस्तांतरण के परिप्रेक्ष्य में समावेशी एवं सर्वांगीण विकास की अपेक्षा को लेकर प्रमुख प्रस्ताव पारित किए। इन सभी प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और हरसंभव प्रयास करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें